भ्रष्टाचार की जांच कर ठेकेदार पर अपराध दर्ज किया जाए
भीम ब्रिगेड की मुख्य कार्यकारी अभियंता से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१- इर्विन चौक से मालवीय चौक सेक्शन डेट इस्टीमेंट में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर तत्काल भ्रष्टाचारी अधिकारी व ठेकेदारों पर अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग भीम ब्रिगेड व्दारा विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अभियंता से की गई. भीम ब्रिगेड व्दारा इस आशय का निवेदन संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, इर्विन चौक से मालवीय चौक तक सेक्शन डेट इस्टीमेंट के काम की जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी गई थी. जिसमें पूर्ण जानकारी नहीं दी गई जो जानकारी मिली है उसकी सत्यप्रत अधूरी है और अस्पष्टप्रत दिए जाने की वजह से समझ में नहीं आ रहा. जिसमें तत्काल भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई कर अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, शहर अध्यक्ष उमशे दुर्योधन, विद्यार्थी आघाडी जिलाध्यक्ष अंकुश आठवले, शहर अध्यक्ष नितिन काले, जिला उपाध्यक्ष शरद वाकोडे, सुशील चोरपगार, गौतम सवई, रुपेश तायडे, विरेंद्र किर्तक, कबीर सारवान, अजय तायडे, अविनाश जाधव, उमेश कांबले, संगपाल खंडारे, फतेसिंग बावरी, अक्षय गोसावी, अजय शिरसाठ, आदर्श शिंपी आदि उपस्थित थे.