अमरावतीमहाराष्ट्र

कॉपी करने वाले विद्यार्थियों पर किया जाएगा अपराध दर्ज

दसवी, बारवी कि परीक्षा के दौरान कॉपी मुक्त अभियान पर किया जाएगा अमल

अमरावती/दि. 11-दसवी व बारवी की परीक्षा में कोई विद्यार्थि कॉपी करते पाया गया तो उसके खिलाफ गैर जमानती अपराध दर्ज किया जाएगा ऐसी चेतावनी महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक मंडल व्दारा दि गई है. बारवी की परीक्षा आज 11 फरवरी से प्रारंभ हुई. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की और से लि जा रही है.
कक्षा 10 वी परीक्षा में 1 लाख 63 हजार 246 तथा बारवी की परिक्षा में 1 लाख 52 हजार 344 इस प्रकार से कुल 3 लाख 15 हजार 780 विद्यार्थि परिक्षा देंगे परिक्षा के लिए 1 हजार 263 परिक्षा केंन्द्र निश्चित किए गये है.और कर्मचारी व अधिकारीओं कि भी नियुक्ती कि गई है. परिक्षा में विद्यार्थियों को किसी प्रकार कि दिक्कत आने पर उनके लिए समुपदेशक कि भी नियुक्ती कि गई है. अब विद्यार्थियों को कॉपी करना महंगा पडेगा नई कार्यप्रणाली के अनुसार 10 वी और 12 परिक्षा के दौरान कॉपी मुक्त अभियान पर प्रभावी तौर पर अमल किया जाएगा.

कॉपी न करने का आवाहन
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल व्दारा विद्यार्थियों से कॉपी न करने का आवाहन किया गया है. अगर कोइ विद्यार्थि कॉपी करते पाया गया तो उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा विद्यार्थी किसी प्रकार के प्रलोभन में न पडकर शांतता के साथ पेपर लिखे परिक्षा देते समय विद्यार्थियों को दिक्कते आते है या तनाव होता है तो वे नियुक्त समुपदेशक से फोन मदत ले सकते है. ऐसा परिक्षा मंडल व्दारा कह दिया गया है.

सवेदनशिल परिक्षा केेंन्द्रो पर रखी जायेगी ड्रोन कॉमरे व्दारा रखी जाएगी नजर
परिक्षा शुरू होने के एक दिन पहले सभी परिक्षा केन्द्रो पर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कि गई है. संवेदनशिल परिक्षा केंन्द्र पर ड्रोन कॉमेरे व्दारा नजर रखी जाएगी वही परीक्षा केन्द्र से 500 मिटर के परिसर के झेरॉक्स सेंटर परिक्षा काल में बंद रखे जाएगें. परिक्षा केंन्द्र परिसर में धारा 144 लागू कर दि गई है.

Back to top button