अमरावती

वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप एडमिन समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज

सोशल मीडिया पर पुलिस दल की बदनामी करना महंगा पडा

धारणी/दि.9 – धारणी के थानेदार के साथ ही पुलिस दल की बदनामी करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने का सनसनीखेज प्रकार हाल ही में प्रकाश में आया था. इस मामले में वॉट्स अ‍ॅप ग्रुप एडमिन समेत दो लोगों के खिलाफ बुधवार 7 अप्रैल को धारणी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
प्रेमदास तायडे व ज्ञानदेव येवले यह अपराध दर्ज हुए आरोपियों के नाम है. प्रेमदास तायडे ने राज्यभर में सनसनी मचा देने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में धारणी के थानेदार व पुलिस दल की बदनामी करने वाली पोस्ट ज्ञानदेव येवले एडमिन रहने वाले वाट्स अ‍ॅप ग्रुप पर अपलोड कर वायरल की. यह पोस्ट अपलोड होने के बाद ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों ने इसकी जांच पडताल करनी चाहिए, इस तरह का कॉमेंट्स किया. उसपर प्रेमदास ने ग्रुप के सभी सदस्यों की माफी मांगकर एडमिन को अप्रेैल फुल करने के लिए मैंने यह पोस्ट अपलोड की, ऐसी कबुली दी. किंतु यह पोस्ट वायरल होने के बाद उसकी सभी ओर प्रतिक्रिया देखी गई. इसके अलावा धारणी के थानेदार व पुलिस दल की सभी ओर बदनामी होकर स्वच्छ प्रतिमा मलिन हुई. जिससे पोस्ट अपलोड करने वाले प्रेमदास तायडे समेत ग्रुप एडमिन ज्ञानदेव येवले इन दोनों के खिलाफ धारणी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. लोगों ने इस तरह से सोशल मीडिया पर कोई भी गलत पोस्ट अपलोड नहीं करनी चाहिए, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इस तरह की चेतावनी पुलिस दल की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button