अमरावती

भीम ब्रिगेड पदाधिकारी समेत ३८ आशा वर्करों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – आशा वर्करों को आंगनवाडी सेविका की तरह ९ हजार रुपए मानधन दिया जाए. कोरोना महामारी ने ३०० रुपये रोजाना प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए और आयुष्यमान व इंद्रधनुष्य अभियान का बकाया मानधन दिया जाए, इस मांग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के दालान में ठिय्या आंदोलन करने वाले भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, उमेश दुर्योधन समेत करीब आशा वर्करों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव रहने और प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी संबंधितों ने इकट्ठा होकर महामारी फैलने के लिए पोषक वातावरण तैयार किया, ऐसा आरोप लगाते हुए आंदोलन कर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button