अमरावती

भाजपा अध्यक्ष पातुरकर सहित महापौर गावंडे पर अपराध दर्ज

कोरोना नियमों का उल्लंघन किए जाने पर की गई कार्रवाई

अमरावती/दि.20 – फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष तथा किरण पातुरकर व पूर्व अध्यक्ष जयंत डेहनकर पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर अपराध दर्ज किया गया. जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे व जयंत डेहनकर ने फ्रेजरपुरा के बीच रास्ते पर स्टेज बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग न रखते हुए भाषणबाजी की थी. जिसमें उन पर तथा 20 से 30 कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों पर अपराध दर्ज किया गया.
फ्रेजरपुरा निवासी सचिन अन्ना डाके ने शनिवार की दोपहर फ्रेजरपुरा स्थित लायब्रेरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया था इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंत डेहनकन, महापौर चेतन गावंडे सहित महिला पदाधिकार बडी संख्या में उपस्थित थे. रास्ते में स्टेज की वजह से यातायात में दिक्कतें आ रही थी.
इस बात की जानकारी जैसे ही फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन को मिली. जानकारी मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. जहां उन्हें भाजपा व्दारा आयोजित कार्यक्रम में किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दिया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था.
फ्रेजरपुरा पुलिस ने तत्काल कोरोना नियमों का उल्लंघन किए जाने पर सचिन डाके, किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे, श्रद्धा गहलोत, आर्यन शेंद्रे, रचिता डाके, ज्योति कुंभालकर, राधा कुरिल, शिल्पा पांचघरे, प्रकाश सरदार, नरेश तिरथकर, सचिन कोंडे, मनीष मद्रे, नीता कासार, अदिति डाके सहित 20 से 30 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर आपदा व्यवस्थापना कानून 2005 तथा संक्रमण रोग प्रतिबंधात्मक कानून की कलम 144 (1),(2),(3) अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button