अमरावती

ग्यारह भाजपाईयों के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरोना काल में नियमों कार उल्लंघन कर आंदोलन करने का मामला

प्रतिनिधि/ दि.२१

अमरावती– कोरोना काल में सामूहिक रुप से एकत्रित होेने पर मनाई होने के बाद भी इकट्ठा होकर आंदोलन किया. जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के ११ और सत्याग्रह फोरम के ११ सदस्यों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के डॉ.अनिल बोंडे, एक महिला, लिलत समुंदकर, सुधीर पावडे, रवि घुरडे के साथ ५०६ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संचारबंदी का आदेश जारी रहने के बाद भी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दूध के दाम बढाने की मांग को लेकर जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को दूध के पैकेट भेजते हुए ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी तरह सत्याग्रह फोरम के धनंजय देशमुख, किरण गुडधे, गौतम मोरे, कैलाश पाटिल, अमर येसकर समेत ११ लोगों ने कोरोना वायरस जनजागृति के लिए जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर घोषणाबाजी कर और इकट्ठा भीड जमा कर नियमों का उल्लंघन किया. इसपर पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ दफा १८८, सहधारा २,३,४, महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button