अमरावती

रिपब्लिकन सेना पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.14 – रिपब्लिकन सेना की अमरावती महानगर शाखा द्वारा बीते शनिवार की दोपहर जिलाधीश कार्यालय के समक्ष पेट्रोल, डीजल व गैस दरवृध्दि के खिलाफ आंदोलन किया गया था. साथ ही इससे पहले इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
उल्लेखनीय है कि, इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु जिले में संचारबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद रिपब्लिकन सेना द्वारा यह आंदोलन किया गया. ऐसे में संबंधित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ संचारबंदी कानूनों का उल्लंघन किये जाने को लेकर गाडगेनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. जिसके तहत गोपाल ढेगेकर, सचिन तेलमोरे, अरविंद नगराले, किरण गुडधे, विनायक दुधे, रामभाउ पाटील सहित अन्य 4 से 5 लोगों को नामजद किया गया है.

Related Articles

Back to top button