राष्ट्रीय हाईस्कुल के प्राचार्य व संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज
अब आरोपियोें की गिरफ्तारी पर टिकी सभी की नजरें
परतवाडा/दि.12 – फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसके जरिये पूर्णकालीक शिक्षक के रूप में नौकरी हासिल करनेवाले व्यक्ति सहित इस काम में उसे सहयोग करनेवाले लोगों के खिलाफ अचलपुर पुलिस ने जालसाजी व धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. जिला व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी कमलाकर विसाले के आदेश पर सहायक लेखाधिकारी नितीन दांडगे ने विगत 10 दिसंबर को अचलपुर पुलिस थाने में इस मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी.
दि पब्लिक वेलफेयर सोसायटी (अचलपुर) के सचिव अनिलकुमार मदनगोपाल चौधरी (51), राष्ट्रीय विद्यालय तथा कनिष्ठ विज्ञान व व्यवसायिक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संस्था के सहसचिव प्रमोद सुखदेवराव नाखले (50) और शिवाजी संतोष गोहत्रे तथा संस्था के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ दफा 420, 464, 465, 468, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए फर्जी व नकली दस्तावेज तैयार कर अनुभव प्रमाणपत्र बनाया. जिसका उपयोग अचलपुर के राष्ट्रीय विद्यालय तथा कनिष्ठ विज्ञान व व्यवसायिक महाविद्यालय में इलेक्ट्रीकल टेक्नॉलॉजी के शिक्षक पद पर नियुक्ती हेतु किया गया. ऐसा करते हुए सरकार के साथ धोखाधडी की गई है. जिसे लेकर संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किये गये है.
दो वर्ष से चल रही थी गडबडी
अचलपुर के राष्ट्रीय विद्यालय तथा कनिष्ठ विज्ञान व व्यवसायिक महाविद्यालय में 21 जनवरी 2019 से 10 दिसंबर 2020 के दौरान संस्था के सचिव, प्राचार्य व पदाधिकारियों ने शिवाजी संतोष गोहत्रे को पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में नियुक्ती दी. जिसके लिए आपसी मिलीभगत करते हुए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया गया. यह बात जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यालय के ध्यान में आने पर जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अचलपुर पुलिस के थानेदार सेवानंद वानखडे ने बताया कि, संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर संस्था के पदाधिकारियों व प्राचार्य सहित संबंधित शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई है.