अमरावतीमुख्य समाचार

सीएम, डीसीएम पर दर्ज हों अपराध

पुरस्कार बांटने 13 करोड फूंके

* कांग्रेस का आरोप, खारघर घटना का राज्यव्यापी निषेध
अमरावती/दि.24- कांग्रेस ने खारघर घटना का आज राज्यव्यापी निषेध किया. ऐसे ही पत्रकार परिषद लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग की. राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में निवेदन किया गया. जिसमें विधानमंडल का खास सत्र आहूत करने की मांग की गई. यह जानकारी कांग्रेस नेता, विधायक यशोमति ठाकुर ने आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. यह पत्रकार परिषद जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित की गई थी.
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक अध्यक्ष सुधारक भारसाकले, भैया पवार आदि उपस्थित थे. कांग्रेस ने ऐसी पत्रकार परिषद प्रत्येक जिले में ली. 16 अप्रैल की उस घटना का निषेध किया जिसमें राज्य शासन के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार वितरण दौरान उष्माघात से खारघर में 13 लोगों की जान चली गई. यह सभी आपासाहब धर्माधिकारी के अनुयायी थे. महाराष्ट्र भूषण से धर्माधिकारी को अलंकृत किया गया. यशोमति ठाकुर ने आरोप लगाया कि, पुरस्कार समारोह पर 13 करोड रुपए फूंके गए. इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग भी कांग्रेस ने की है.

Related Articles

Back to top button