प्रहारियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज
मलकापुर रेल्वे क्रॉसिंग पर किया था रास्ता रोको आंदोलन
अमरावती/दि.7 – अमरावती-नरखेड रेल लाइन की मलकापुर क्रॉसिंग पर किये जा रहे भूमिगत मार्ग के काम का विरोध करते हुए गत रोज रास्ता रोको आंदोलन करने वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस स्टेशन द्वारा अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, मलकापुर स्थित रेल्वे गेट क्रमांक 4 पर भूमिगत मार्ग का काम किया जा रहा है. जिसके चलते अमरावती से भातकुली मार्ग पर होने वाली आवाजाही मेें बदलाव किया गया है. जिसकी वजह से इस मार्ग से आना-जाना करने वाले नागरिकों को व परिसरवासियों को भारी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में इस भूमिगत मार्ग के निर्माण का विरोध करते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के तहसील संपर्क प्रमुख नीलेश पानसे ने अपने 8 से 10 सहयोगियों के साथ मिलकर इस रेल्वे क्रॉसिंग पर रास्ता रोको आंदोलन किया तथा रास्ते पर बैलगाडियां व मोटर साइकिल आडी खडी करते हुए अन्य वाहनों की आवाजाही में दिक्कत पैदा की. चूंकि इस समय शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा अमरावती शहर आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र पुलिस अधीनियम की धारा 37 (1) व 37 (4) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है. जिसका इस आंदोलन के जरिए प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने गैर कानूनी तौर पर भीड जमा कर उल्लंघन किया. साथ ही आम नागरिकों को ही तकलीफ दी. जिसका संज्ञान लेते हुए बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 189 (2), 223 तथा मपोका की धारा 135 के तहत नीलेश पानसे सहित अन्य 8 से 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.