अमरावती

चार कपास व्यवसायियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

कपास उत्पादक किसानों को 50 लाख की चपत लगाने का मामला

विधायक पटेल ने अपनाई सख्त भूमिका, पुलिस को दिए निर्देश
धारणी/दि.14 – धारणी तहसील के कई किसानों को 8 से 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम देने का लालच देते हुए उनसे लगभग 500 क्विंटल कपास खरीदी गई. लेकिन वादे के नुसार उन्हें 15 दिनों में उनकी कपास का भुगतान नहीं किया गया और एक तरह से क्षेत्र के अनेकों किसानों को करीब 50 लाख रुपए का चुना लगाया गया. पश्चात व्यापारियों के हाथों ठगे गए किसानों ने तुरंत क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल से इस बारे में गुहार लगाई. ऐसे में विधायक पटेल ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए धारणी पुलिस सहित तहसील प्रशासन को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद धारणी पुलिस ने 4 अवैध कपास व्यवसायियों के खिलाफ ठगबाजी व चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में कपास उत्पादक किसान रामलाल पारक्या कास्देकर (59, बारु) की शिकायत पर धारणी पुलिस ने असिराज मेमन (48), मोहम्मद मोहसीन मेमन (20), अर्जुन सानू पटोरकर (20) तथा मोइन खान मोहसीन खान के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील के रोहनीखेडा, बिवामल व कवडा झिरी आदि गांवों में रहने वाले 50 से अधिक किसानों से सिराज मेमन व उसके बेटे मोहसीन मेमन ने किसानों को 9 से 10 हजार रुपए के दाम देने का झांसा देते हुए उधारी में कपास खरीदी और 15 दिनों बाद भुगतान देने की बात कहीं. लेकिन इस बीच सिराज का बेटा मोहसीन मेमन अचानक लापता हो गया और सिराज मेमन ने भी पैसा देने से इंकार कर दिया. ऐसे में अपने साथ हुई धोखाधडी समजमें आते ही सभी किसान तुरंत विधायक राजकुमार पटेल के पास पहुंचे और उन्हें पूरा मामला बताया. इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए विधायक पटेल ने तहसील प्रशासन व पुलिस महकमे को दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके चलते धारणी पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button