24 घंटे में 4 हादसे, 10 घायल
अमरावती /दि.23- विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर 4 सडक हादसे घटित हुए, जिनमें करीब 10 लोग घायल हुए है. घायलों में से एक व्यक्ति की स्थिति अच्छी खासी गंभीर बतायी जाती है. इन चार मामलों को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर अपराधिक मामले दर्ज करते हुए संबंधित क्षेत्र की थाना पुलिस द्वारा जांच करनी शुरु कर दी गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरी कैम्प में मिठ्ठू की आटाचक्की के पास से आशीष नरेंद्र वानखडे (24, सिद्धार्थ नगर, रामपुरी कैम्प) अपनी एक्टीवा मोपेड से अपनी घर की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे पल्सर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीएस-1578 ने एक्टीवा को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे आशीष वानखडे के दाहिने हाथ, छाती और कमर पर काफी गंभीर चोटे आयी. साथ ही एक्टीवा वाहन का काफी नुकसान हुआ.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवसारी मार्ग पर राजपूत ढाबे के निकट टाटा मैजिक वाहन सहित एमएच-27/डीए-7996 के चालक ने टाटा इंडिगो कार क्रमांक एमएच-26/वी-6533 को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में कार मालिक प्रकाश बलवंत सालकर (69, वनश्री कालोनी) तथा कार चालक तेजस अशोक वाकोडे (24, वनश्री कालोनी, कांडली, परतवाडा) को काफी चोटे आयी. इसी मामले को लेकर टाटा मैजिक क्रमांक एमएच-27/डीए-7996 के चालक जगदीश रामराव वानखडे (52, शेगांव, अमरावती) ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, नवसारी रिंग रोड से जाते समय इंडिगो कार क्रमांक एमएच-26/वी-6533 के चालक ने उनके टाटा मैजिक वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिससे उन्हें व वाहन में सवार 4-5 महिलाओं को काफी चोटे आयी. साथ ही वाहन का भी नुकसान हुआ.
इसके अलावा नांदगांव पेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव धर्माले मार्ग पर सुरेश जगन्नाथ सावंत अपने स्प्लेंडर वाहन एमएच-27/वी-6865 से कही जा रहा था. तभी विपरित दिशा से आ रहे यामहा दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/डीएन-8958 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए स्प्लेंडर वाहन को टक्कर मार दी. जिससे सुरेश सावंत को काफी गंभीर चोटे आयी. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके साथ ही राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान के निकट शाम के समय पैदल घुमने हेतु निकले प्रकाश द्वारकानाथ पुरोहित (72, नवाथे गली) को पीछे से दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/बीएफ-5616 के चालक ने टक्कर मार दी. जिससे प्रकाश पुरोहित की कमर पर काफी जबर्दस्त झटका लगा और वे वहीं पर बेहोश होकर गिर गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त वाहन कोई लडकी चला रही थी और वाहन चलाते समय अपने मोबाइल पर किसी से बात भी कर रही थी. इन सभी घटनाओं को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर संबंधित पुलिस थानों में अपराधिक मामले दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.