अमरावती

शहर के 24 लोगों पर फोैजदारी दर्ज

काटे गए बिजली कनेक्शन खुद शुुरु करना महंगा पडा

अमरावती/दि.11 – बिजली कनेक्शन काटने के बाद शहर के 24 लोगों ने खुद ही कनेक्शन जोड लिये. यह बात महावितरण के अभियान में उजागर हुई. इसके बाद महावितरण ने बिजली चोरी का जुर्माना ठोकते हुए कार्रवाई कर 24 ग्राहकों के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज किया. इसी तरह काटे गई बिजली और बिजली बिजल न भरने वाले ग्राहकों की मिटर की जांच अभियान शहर में तेजी से शुरु किया गया, ऐसी जानकारी अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे ने दी.
महावितरण के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर के नेतृत्व में व अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, संजय कुटे, सुधीर गिरी की पहल पर इन ग्राहकों के खिलाफ उडन दस्ता तैयार कर जांच अभियान को गति दी गई है. अभियान के दौरान बिजली आपूर्ति शुरु रहने की बात पता चलने पर सीधे अपराध दर्ज किया गया. कार्रवाई किये गये शहर के 24 ग्राहकों ने 10 लाख 35 हजार रुपए का बिजली बिल नहीं भरा. उनकी बिजली काटी गई थी. उसमें कडबी बाजार, भाजी बाजार और बुधवारा परिसर के 14 ग्राहकों का समावेश है. उनके खिलाफ बिल बकाया का अलावा 4 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया और इसी परिसर के 4 ग्राहकों ने बिजली चोरी के जुर्माने की रकम समेत 2 लाख 13 हजार रुपए भरकर महावितरण की कार्रवाई से मुक्ति पाई.

Related Articles

Back to top button