अमरावती

अपंग मित्र संस्थान ने मनाया गणतंत्र दिवस

भारत सरोवैय्या ने किया ध्वजारोहरण

अमरावती/दि.27 – स्थानीय अपंग मित्र संस्थान यहां पर देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. भारत सरोवैय्या के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अरुण वानखडे अध्यक्ष जेवतन गृह निर्माण सहकारी संस्था उपस्थित थे. इस समय संस्था के कामकाज का ब्यौरा दिया गया. पिछले 40 वर्षो से अपंग मित्र संस्था अपंगो के न्याय के लिए प्रयासरत है. स्व. भगवानदास यादव ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाखात की थी.
अपंगों के विषय में लगभग 10 मिनट तक चर्चा की थी. हर साल अपंग मित्र संस्था द्बारा शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें उनकी पत्नी गंगाबाई यादव व ईश्वर यादव का विशेष योगदान रहता है. इस समय संतोष बलवंत, ईश्वर यादव, धीरज आटियार, राकेश अवगार, मुन्ना गुप्ता, गोवर्धन टीकेकर, तनीष्क भारतीय, राहुल अत्राम, इशांत गुप्ता, मित चढार, प्रथमेश चढार आदि उपस्थित थे. राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button