पीडित महिलाओं के लिए सखी संकटग्रस्त महिला निवारा केंद्र
डफरिन परिसर में केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर
* एक ही छत के नीचे महिलाओं को सारी सुविधा
* मुफ्त समुपदेशन कानूनी, पुलिस, मेडिकल सहायता
अमरावती/ दि.1- केंद्र शासन पुरस्कृत महाराष्ट्र शासन तथा जिला महिला व बालविकास विभाग की ओर से अमरावती जिले की संकट पीडित महिलाओं को एक ही छत के नीचे समुपदेशन, स्वास्थ्य सहायता, कानूनी मदद, पुलिस की सहायता, फिलहाल रहने की व्यवस्था तत्काल कराने के लिए प्रज्ञा एज्युकेशनल एण्ड सोशल वेलफेअर संस्था व्दारा संचालित सखी संकटग्रस्त महिला निवारा केंद्र (वन स्टॉप, क्रिसेस सेंटर) जिला महिला अस्पताल परिसर में वर्ष 2017 से शुरु किया गया है.
वन स्टॉप सेंटर योजना का उद्देश्य हिंसाचार के कारण प्रभावित हुई महिलाओं को निजी व सार्वजनिक स्थान पर, परिवार में, समुदाय में और काम की जगह समर्पण देने के लिए है. आयु, जात-पात, शैक्षणिक स्थिति, वैवाहिक स्थित, वंश और संस्कृति का विचार न करते हुए शारीरिक, लैंगिक, भावनिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का सामना करने वाली महिलाओं को आधार और उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इसी तरह लैंगिक शोषण, पारिवारिक हिंसाचार, महिला तस्करी, दहेज प्रथा बली, अपहरण पीडित, सायबर क्राईम, बाल विवाह, बाल लैंगिक शोषण, एसिड हमला, डायन-हंटिंग और सम्मान से संबंधित अपराध इस तरह की हिंसा का सामना करने वाली पीडित महिला को विशेष सेवा व सुविधा उपलब्ध कराई जाती हेै.
इसके लिए ओएससी के अधिकारी, कर्मचारी व संस्था के स्वयंसेवी प्रतिनिधि जिले में ओएससी ने दिये केंद्र शासन व महाराष्ट्र शासन के मार्गदर्शन के अनुसार जानकारी व जनजागृति की जा रही हेेै. अपने स्तर पर सभी मिटिंग, स्टॉप मिटिंग, अन्य कार्यक्रम, बैनर, पोस्टर, पॉम्लेट, लिपलेट, दवंडी जिस तरह संभव हो उस तरह जनजागृति की जा रही है. जरुरत हो तो ओएससी अधिकारी, कर्मचारी या संस्था प्रतिनिधि को ओएससी की जानकारी देने के लिए सहायता की जरुरत हो तो बुला सकते है, ऐसी भी जानकारी जारी पत्र के माध्यम से दी गई है.