अमरावती

किसानों पर दुबार-तिबार बुआई का संकट

बोगस बीज बेचने वालों पर करें कडी कार्रवाई

* पीडित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग
अमरावती/दि.13 – अमरावती जिले के किसानों पर दुबार व तिबार बुआई का संकट आया है. जून महिने में किसानों ने बुआई की. लेकिन बारिश नहीं बरसने से बीज अंकुरित ही नहीं हुए. वहीं कई स्थानों पर निकृष्ट बीज के कारण किसानों को दुबार बुआई करनी पडी. वन्य प्राणी, रोही, वराहों ने किसानों की बुआई खराब कर दी. जुलाई महिने मेें बुआई करने के बाद अतिवृष्टि से बोया हुआ बीज बहकर गया. खेती भी बह गई. जिससे किसानों का बडा नुकसान हुआ है. इसलिए पीडित किसानों को तुरंत मुआवजा वितरित कर वन्य प्राणियों का उचित बंदोबस्त किया जाए तथा बोगस बीज बेचने वालों पर कडी कार्रवाई की जाए, यह मांग सातबारा किसान संघर्ष समिति द्बारा जिलाधीश से की गई.
किसान संघर्ष समिति ने बताया कि, विगत हफ्ते में अतिवृष्टि व बाढ के कारण बोया हुआ सोयाबीन, तुअर, मूंग, उदड व कपास के बीज जमीन में ही खराब हो गये. जिससे किसानों की चिंता बढ गई है. जून व जुलाई महिने में बोये हुए बीज वन्य प्राणियों ने नष्ट कर डाले. जिससे किसानों को दुबार व तिबार बुआई करनी पड रही है. पहले ही बीज, खाद की कीमतें बढी हुई है. किसानों ने बुआई के लिए बैंक तथा साहुकारों से कर्ज लिये है. इससे किसान वित्तीय संकट में फंस गया है, ऐसी स्थिति में किसानों को तुरंत मुआवजा वितरित करने की मांग जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की गई.

Related Articles

Back to top button