अमरावतीमुख्य समाचार

तिरपाल, प्लास्टिक व्यवसाय पर संकट

बारिश नदारद होने से कारोबार प्रभावित

* ग्राहकों का इंतजार हुआ प्रलंबित
अमरावती/दि.2- पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से बारिश नदारद है. जिससे एक ओर किसान चिंतित हैं. त्यौहारों का सीजन सिर पर होने के बावजूद बाजार में खास हलचल नहीं है. ऐसे ही तिरपाल, प्लास्टिक, छाता, रेनकोट की विक्री करनेवाले व्यापारी भी महिनेभर से ग्राहकी नहीं होने के कारण संकट में आ गए हैं. यह व्यवसाय सिजनल होता है. धंधा नहीं होने से काफी माल पडा है. शहर के व्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र बारिश न होने पर माल की डिमांड न रहेगी और उन्हें पूरे वर्ष माल संभालकर रखना पडेगा. इसका अलग से खर्च बढता है.
मौसमी व्यवसाय होने से सीटकव्हर, प्लास्टिक ताडपत्री का व्यवसाय अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता हैं. छोटे-बडे विक्रेता साप्ताहिक बाजार, फुटपाथ पर दुकान लगाकर विक्री करते हैं. जिससे उन्हें जीवन निर्वाह का साधन उपलब्ध होता है. किंतु महीनेभर से बारिश नहीं होने के कारण कारोबार लगभग ठप पडा है. थोक विक्रेताओं में भी निराशा बढ रही है. कई लोग सीमेंट, धान की खाली हुई प्लास्टिक बोरी से कार, दुपहिया वाहनों को ढकने कवर बनाते हैं. वे भी ग्राहकी नहीं होने से निराश दिखाई दे रहे हैं. हालांकि जून-जुलाई में थोडी ग्राहकी हुई थी, उसके बाद मांग में लगातार गिरावट आई. अब बारिश का इंतजार किसानों के साथ-साथ प्लास्टिक कवर, छाता, रेनकोट के कारोबारी भी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button