अमरावती

शहर में सुसज्ज प्रशासकीय ईमारत का होगा निर्माण

कार्यालयों को मांग के अनुसार जगह उपलब्ध करवाए

* जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए निर्देश
अमरावती/ दि.7 – जिला प्रशासन व विविध सरकारी विभागों के कार्यालय के लिए शहर में स्वतंत्र व सुसज्ज ईमारत का निमार्ण करवाया जाएगा. जिसमें कार्यालय मांग के अनुसार जगह उपलब्ध करवाए और ईमारत के सुव्यवस्थित रचना के लिए नियोजन करे ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने अधिकारियों को दिए. ईमारत के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी पवनीत कौर की अध्यक्षता में महसूल भवन में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें वे बोल रही थी. बैठक में उपजिला अधिकारी रणजीत भोसले, मनीष गायकवाड, समृद्धि महामार्ग के उपजिला अधिकारी विवेक घोडके, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे व विविध विभागों के प्रमुख उपस्थित थे.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि, कार्यालय की मांग के अनुसार जगह उपलब्ध हो व प्रत्येक कार्यालय को रेकार्ड रुम के लिए भी जगह मिलनी चाहिए. उसी प्रकार कॉन्फे्रंस हॉल, स्वच्छता गृह, उपहार गृह का भी ईमारत में योग्य नियोजन होना चाहिए. इसके लिए कार्यालय प्रमुखो से सविस्तार चर्चा कर नक्क्षे में आवश्यक बदल किया जाए ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने दिए. नियोजित प्रशासकीय ईमारत में जिला प्रशासन के साथ पशुसंर्धन कार्यालय, भूमिअभिलेख कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, गुप्तचर विभाग, रेशम उद्योग कार्यालय, मत्स्य उद्योग कार्यालय का समावेश होगा. नियोजित ईमारत के लिए 60 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. लोकनिर्माण विभाग के मेन्युअल के अनुसार अधिकारी व कर्मचारी कक्ष की जगह निश्चित करेंगे. नियोजित ईमारत परिसर में आवश्यक रास्ते, खुली जगह के साथ विविध प्रशासकीय कार्यालय एक ही छत के नीचे आने से नागरिकों को सुविधा होगी, ऐसी जानकारी लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे ने दी.

Related Articles

Back to top button