किटनाशक से हुई फसल बर्बाद
संबंधित कृषी केंद्र पर कार्रवाई व मुआवजे की किसान ने की मांग
पूर्णानगर/दि.19– भातकुली तहसील के पूर्णानगर निवासी किसान प्रकाश बालकृष्ण गवई ने अपने खेत में बढ रही फसल पर गैलेक्सी एन.एक्स.टी. कंपनी का किटनाशक का छिडकाव किया था. मगर 8 दिनों में ही फसल पर इसका दुष्प्रभाव पडने से फसल खराब हो गई. जिसके कारण किसान वगई ने भातकुली तालुका कृषी अधिकारी से ज्ञापन सौंप कर संबंधित कृषी केंद्र व किटनाशक कंपनी पर कार्रवाई करने के साथ ही बर्बाद फसल का मुआवजा देेन की मांग की है.
सौंपे गए निवेदन के माध्यम से किसान प्रकाश गवई ने तालुका कृषी अधिकारी को बताया कि मौजा पूर्णा नगर में 1 हेक्टेयर 22 आर खेत में लगी फसल के लिए उसने 11 जुलाई को पूर्णानगर स्थित नारायण कृषी केंद्र से गैलेक्सी एन.एक्स. टी. बैच नं. 23 एक्स जीएन011 व सी.ओय ईमेझ बैच नं. सीकेएच209/001 नाम का किटनाशक उक्त कृषी केंद्र से 2,900 रुपयों में लिया था तथा 17 जुलाई को यह दवाई फसलों पर छिडकाव की. मगर 8 दिनों के बाद फसर पर इसका दुष्प्रभाव पडने के कारण फसल बर्बाद हो गई. किसान व्दारा ज्ञापन में कहा गया कि इस नुकसान के कारण परिवार के उदरनिर्वाह की समस्या सामने खडी हो गई है. आर्थिक नुकसान होने के कारण मानसिक परेशानी बढ गई है. इसके चलते संबंधित कृषी केंद्र व कंपनी पर कार्रवाई की मांग किसान गवई ने की है. ज्ञापन सौंपते समय समाज सेवक अब्दुल अलीम शेख, गजानन सुखदान, आसिफ खान, आशीष गवई, साबिर भाई आदि मौजूद थे.