अमरावती/दि.8-फसल बीमा योजना में पिछले साल 5.10 लाख किसान सहभागी हुए. जिससे कंपनी के पास कुल 382.34 करोड का प्रीमियम जमा हुआ है. बारिश के अभाव में फसलों का नुकसान होने के बाद भी कंपनी द्वाा 53 हजार 995 किसानों को 43.36 करोड का पुनर्भुगतान नहीं दिया गया. 24 हजार 799 किसानों को 85.62 लाख यानी औसतन 345 रुपए का पुनर्भुगतान देने से कंपनी ने किसानों से धोखाधडी करने का किसानों ने लगाया है.
प्राकृतिक आपदा के समय में किसानों की फसल को सुरक्षा मिलें, इसके लिए सरकार ने पिछले सत्र से एक रुपए में फसल बीमा योजना में किसानों की सहभागिता यह नीति चलाई जा रही है. पिछले साल बारिश से व बारिश के अभाव में बाधित फसलों को बीमे का पुनर्भुगतान देने टालमटोल की जा रही है. जिले के 1,59, 563 किसानों ने फसल बीमा कंपनी के पास पूर्वसूचना आवेदन किया था. इसकी तुलना में 1, 08, 150 किसानों को 49.77 करोड का पुनर्भुगतान कंपनी द्वारा मंजूर किया गया. 61,413 पूर्व सूचना आवेदन विविध कारणों से कंपनी द्वारा खारिज किए गए है.
फसल बीमा कंपनी द्वारा अब तक 53 हजार 995 किसानों को 43.36 लाख का पुनर्भुगतान दिया गया है. बैंक खाते को लेकर निर्माण तकनीकी कारणों से 29,356 किसानों के 5.54 करोड अब तक होल्ड रहने की जानकारी कृषि विभाग ने दी.