फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में जमा की जाए
शिंदे गट जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट की मांग
दर्यापुर/दि. ५- दर्यापुर व अंजनगांव तहसील में उडद व मूंग इन फसलों की मंजूर फसल बीमा की रकम जल्द से जल्द किसानों के खाते में जमा की जाए, यह मांग बालासाहब की शिवसेना गट के जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने जिला कृषि अधिकारी से ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन में कहा गया है कि, खरीफ सत्र २०२२-२३ में दर्यापुर तहसील में तुअर १२०० हेक्टेयर, मूंग ७४०४, उडद ७२७१ हेक्टेयर, सोयाबीन १४२२८, हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है. तथा अंजनगांव तहसील में तुअर ८१५० हेक्टेयर, मूंग १६७ हेक्टेयर, उडद ३२४ हेक्टेयर, सोयाबीन १४६८४ और कपास १८२७३ हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी. तथा अंजनगांव तहसील में ३३०० हेक्टेयर क्षेत्र में संतरा और केले की फसल है. इन फसलों का भी नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा दिया जाए. दर्यापुर व अंजनगाव तहसील में मूंग, उडद, सोयाबीन, संतरा, केला, ज्वार, तुअर फसल का नुकसान होने संदर्भ में जानकारी राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार को पत्र द्वारा दी थी. जिसके बाद मंत्री सत्तार ने बीमा कंपनी के साथ बैठक लेकर बीमा मंजूर कराया था. बावजूद अब तक किसानों को बीमा राशि नहीं मिली. नया साल शुरु होने के बाद भी किसान वंचित है. कृषि विभाग ने इस ओर ध्यान केंद्रीत करने की आवश्यकता है, अन्यथा बालासाहेब की शिवसेना द्वारा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी ज्ञापन में दी. इस समय उपजिला प्रमुख सुनील केने, शरद आठवले, एड.देशपांडे उपस्थित थे.