फसल बीमा की रकम जल्द से जल्द किसानों को दी जाए
भाजपा दर्यापुर ग्रामीण ने पालकमंत्री से की मांग
दर्यापुर/दि.24– पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटील का आज अमरावती दौरा हुआ. इस दौरान भाजपा दर्यापुर शहर और ग्रामीण के पदाधिकारियों ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में पालकमंत्री से भेंट कर दर्यापुर तहसील में सूखा घोषित कर फसल बीमा की रकम जल्द से जल्द दिलाने की मांग ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन में बताया कि, तहसील में लगतार 40 दिनों तक बारिश नहीं होने से मूंग, उडद, सोयाबीन फसल का पूरी तरह नुकसान हुआ तथा कपास, तुअर फसल की बुआई से लेकर लागत का खर्च भी नहीं निकला. यह तहसील कोरडवाहू रहने से चने की फसल भी नहीं ले सकते. तहसील के किसानों को वर्ष 2022-23 की फसल बीमा की रकम अब तक नहीं मिली. जिसकी वजह से किसानों में असंतोष का वातावरण निर्माण हो गया है. बीमा कंपनी किसानों को गुमराह कर रही है. दर्यापुर तहसील सूखाग्रस्त घोषित हुआ है. इसलिए किसानों को मुआवजे की रकम जल्द से दी जाए तथा तहसील में कृषि पंप की बिजली आपूर्ति दिन में करने संबंध में आदेश देने की मांग पालकमंत्री से की गई. ज्ञापन देते समय भाजपा के जिलाअध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, किसान आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, पूर्व विधायक रमेश बुंदीले, जिला उपाध्यक्ष बाबाराव पाटील बरवट, श्रीराम नेहर, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष मदनपाटील बायस्कर, शहर अध्यक्ष रवींद्र ढोकणे, प्रवीण टाले उपस्थित थे.