अमरावती

2020 के खरीफ का केवल 743 करोड का फसल बीमा वितरण

2019 में 85 लाख किसानों को मिला था 5795 करोड का बीमा

  • उध्दव ठाकरे सरकार ने किसानों के साथ की बडी धोकाधडी

  • भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ.अनिल बोंडे का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों की लूट कर बीमा कंपनियां मालामाल की है. खरीफ 2019 में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने फसल बीमा कंपनियों के साथ किये करार के अनुसार 85 लाख किसानों को 5 हजार 795 करोड रुपयों का लाभ मिला हेै. किंतु 2020 खरीफ के लिए उध्दव ठाकरे सरकार ने बीमे के निकष बदले. उत्पादन कमी किया और उससे महाराष्ट्र में खरीफ 2020 में केवल 743 करोड रुपये फसल बीमा नुकसान भरपाई वितरण आज तक किसानों को किया गया. बीमा कंपनियों को मात्र उध्दव ठाकरे सरकार के आशीर्वाद से 4 हजार 234 करोड रुपयों का केवल लाभ हुआ है, इस तरह का आरोप राज्य के पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने किया है. वे आज यहां पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे.
डॉ.बोंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के भले के लिए है फिर भी महाराष्ट्र में बीमा कंपनियों को मालामाल करने का उद्योग उध्दव ठाकरे सरकार ने किया है. देवेंद्र फडणवीस के शासन काल में खरीफ 2019 में महाराष्ट्र में 128 लाख किसानों ने फसल बीमा निकाला था. उसके लिए किसान हिस्सा 678 करोड रुपये का था तथा राज्य व केंद्र सरकार के हिस्से समेत संपूर्ण बीमा किश्त के बदले 4 हजार 788 करोड रुपए भरे गए थे. 2019 खरीफ में 85 लाख किसानों को 5 हजार 795 करोड रुपए का फसल बीमा प्राप्त हुआ था और उसका वितरण भी हुआ था.
खरीफ 2020 के लिए उध्दव ठाकरे सरकार ने निकषों में बदलाव कर कम दहलीज उत्पादन 3 वर्ष के लिये हटाया. 2020 खरीफ में 107 लाख किसानों ने खरीफ फसल बीमा निकाला, इसके लिए किसानों ने 530 करोड, राज्य सरकार ने 2 हजार 438 करोड और केंद्र सरकार ने 2 हजार 249 करोड इस तरह 5 हजार 217 करोड रुपयों की बीमा किश्त बीमा कंपनियों को दी. खरीफ 2020 में बेमौसम बारिश, चक्रावात ऐसे अनेक संकट आये. कपास का उत्पादन बोंड इल्ली के कारण कम हुआ. सोयाबीन हाथों में नहीं आया. बीज के प्लॉट भी खराब हुए, सभी फसलों की विदारक स्थिति रहते समय बीमा कंपनियों ने कृषि विभाग के साथ हाथ मिलाकर केवल 15 लाख किसानों को 974 करोड रुपयों का मुआवजा निश्चित किया और उसमें से 743 करोड रुपयों का वितरण केवल 11 लाख किसानों को किया गया, ऐसा डॉ.अनिल बोंडे ने कहा. पत्रकार परिषद में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, ललित समदुरकर, राजेश पाठक, प्रमोद कोरडे, प्रशांत शेगोकार, एड. प्रमोदसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button