अमरावती

किसानों को फसल बीमा लागू किया जाए

शिवसेना पदाधिकारी का वनमंत्री को निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.9 – इस साल खरीफ की सीजन में मुख्य फसल सोयाबीन, कपास, बोंड इल्ली के कारण तथा मूंग, उडद, संतरा व अन्य फसल अति बारिश से किसानों के हाथ से चली गई. जिसके कारण धामणगांव रेल्वे तहसील के किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है.कुछ किसान रब्बी की सीजन के लिए उधारी करके तथा निजी साहूकार से कर्ज लेकर रब्बी सीजन में फसल बोयी. परंतु बदरीला वातावरण के कारण व धूल गिरने के कारण रब्बी की फसल व तुअर भी खराब हो गई है. जिसके कारण अगले वर्ष के सीजन आने तक अपनी जीविका कैसे चलाए किसान इस चिंता में पड गया है.
किसानों की यह समस्या देखकर धामणगांव विधानसभा शिवसेना पदाधिकारी ने संजयभाउ राठोड वनमंत्री महाराष्ट्र राज्य को निवेदन देकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया.
इस अवसर पर निवेदन देते समय धामणगांव रेल्वे, विधानसभा संपर्क गंगारामजी, शिवसेना जिला प्रमुख श्यामभाउ देशमुख, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, उपजिला प्रमुख डॉ. प्रमोद कठाले, तहसील प्रमुख विष्णुपंत तिरमारे,नांदगांव खंडेश्वर , तहसील प्रमुख निलेश तिवारी , शहर प्रमुख अरूण लहाबर, राजूभाफ निभरसे, उमेश चौकडे, निर्वाचन क्षेत्र के अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button