अमरावती – /दि.21 खेत के लिए तार कम्पाउंड का निर्माण करने तार की खरीदी करने के बाद और फसल बीमा निकालने के बाद दोनों योजना का अब तक लाभ न मिलने से परेशान हुए नांदगांव खंडेश्वर तहसील के बहीलोलपुर के किसान विनोद पवार ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
ज्ञापन में कहा है कि, उसका नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मौ. शेंदणी गांव में सर्वे नं. 17/1/ब में एक हेक्टेअर 62 आर खेत है. इस खेत के लिए धारणी के आदिवासी प्रकल्प कार्यालय में तार कम्पाउंड की योजना अंतर्गत उसने तार की खरीदी की. प्रकल्प की सूची में उसका नाम था. तार खरीदी करने के बावजूद उसे पैसे नहीं मिल पाए है. जब भी वह कार्यालय के चक्कर कांटते है, तब केवल खाते में रकम जल्द जमा होने का आश्वासन दिया जाता है. इसी तरह फसल बीमा भी उसने निकाला था. इस वर्ष मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने के बावजूद उसे अभी तक नुकसान भरपाई नहीं मिल पाई है. आदिवासी प्रकल्प कार्यालय द्बारा तार कम्पाउंड के लिए मंजूर हुई रकम और फसल बीमा की रकम तत्काल देने की मांग विनोद पवार ने ज्ञापन के जरिए जिलाधिकारी से लगाई है.