अमरावती

46 फीसदी किसानों को किया गया फसल कर्ज वितरण

खरीफ सीजन में 1500 करोड रुपए वितरण का लक्ष्य

अमरावती/दि.11 – इस साल मानसून का आगमन जल्द होने की संभावना मौसम विभाग द्बारा जताई गई. जिसमें किसानों ने बुआई के संदर्भ में हलचले तेज कर दी है. शासन द्बारा भी इस साल फसल कर्ज के लिए 1500 करोड रुपए वितरण का लक्ष्य निश्चित किया है. 1 अप्रैल से 9 मई की कलावधि में 46 फीसदी किसानों को फसल कर्ज का वितरण किया गया. पिछले साल कोरोना संक्रमण काल में फसल कर्ज 62 फीसदी वितरित किया गया था.
राज्य सरकार द्बारा दी गई कर्ज मुक्ति की वजह से सैकडों किसानों को फसल कर्ज का लाभ मिल पाया था. पिछले सीजन में प्रकृति द्बारा साथ नहीं दिए जाने पर कृषि माल को समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य खुले बाजारों में मिला था जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई थी. खरीफ सीजन 2021-22 के लिए 1500 करोड रुपए कर्ज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
राष्ट्रीय व निजी तथा ग्रामीण बैंकों के पास 2 लाख खातेधारों का पंजीयन है. 1 लाख 48 हजार 933 किसानों ने फसल कर्ज की मांग की. 9 लाख 23 हजार 681 किसान फसल कर्ज के लिए पात्र ठहरे. राष्ट्रीय निजी व ग्रामीण ऐसे तीनों ही क्षेत्रों की बैंकों ने 31 मई तक 521 करोड 83 लाख रुपए कर्ज का वितरण किया. जिसमें पात्र किसानों का प्रमाण 46 फीसदी रहा.

Related Articles

Back to top button