अमरावतीविदर्भ

फसल कर्ज वितरण को गति दी जाए

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के निर्देश

अमरावती/दि.१८- खरीफ के लिए किसान बंधूओं को कर्ज मिल सके इसके लिए महात्मा फुले कर्जमुक्ति योजना द्वारा अनेक किसान बंधूओं को कर्जमुक्ति का लाभ दिया गया है. इसके आधार प्रमाणीकरण का शेश काम पूरा होना है. इसके अलावा बैंकों की ओर से कर्ज वितरण के कार्य को गति दी जाए. किसान बंधूओं की अडचणों को जाणकर उनको कर्ज दिलवाने में सहयोग करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. जिले में कपास खरीदी, फसल कर्ज वितरण, कर्जमुक्ति योजना अमंल में लाने, चना खरीदी, वन अधिकार अधिनियम विविध विषयों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जि. प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, जिला उपनिबंधक संदीप जाधव, अग्रणी बैंक के प्रबंधन जितेंद्रकुमार झा, राज्य पणन महासंघ के जिला विपणन अधिकारी कल्पना धोपे, विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के विभागीय प्रबंधक देशपांडे, राज्य वखार महामंडल के विभागीय प्रबंधक टोपे आदी मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि जिले में अब तक ६४६ करोड़ रुपए फसल कर्ज का वितरण किया गया है. यह प्रमाण उद्दिष्ठ केवल ३८ फीसदी है. यह हालात बदलते के लिए सभी संबंधित यंत्रणाओं से एकजूट होकर आर्थिक गति को बढ़ाने का प्रयास किया जाए. जिले में फसल कर्ज वितरण उद्देश्य के अनुसार पूरा होना चाहिए.
किसानों को चना बिक्री की रकम तत्काल मिले
चना खरीदी को लेकर किसानों को तत्काल रुपए दिए जाने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए. उन्होंने कहा कि रुपए मिलने में देरी होने की शिकायतें मिल रही है. इसीलिए शिकायतों का शीघ्र निपटारा किया जाए.  कर्जमुक्ति योजना में १ लाख ११ हजार खाताधारों का आधार प्रमाणीकरण पूरा हो चुका है. शेष कार्रवाई निर्धारित समय पर पूरी की जाए.

Related Articles

Back to top button