अमरावती

अब तक 2 हजार 80 करोड का फसल कर्ज वितरित

जिला मध्यवर्ती बैंक द्बारा सर्वाधिक कर्ज वितरण

* खरीफ के लिए खाद व बीज खरीदी तेज
अमरावती/दि.28– खरीफ मौसम शुुरुआत होते ही किसानों ने फसल कर्ज के लिए अलग-अलग बैंकों में भीड लगानी शुरु की. राष्ट्रीय व निजी बैंकों की तुलना में जिला मध्यवर्ती बैंकों द्बारा कर्ज वितरण अधिक किया जा रहा है. अब तक अमरावती संभाग के 2 लाख 43 हजार किसानों ने खरीफ फसल कर्ज लिया है. 2080 करोड 37 लाख रुपयों का कर्ज बैंकों ने वितरित किया है. इस कर्ज से 3 लाख 86 हजार 196 हेक्टेअर क्षेत्र पर बुआई की जाएंगी.
अमरावती विभाग के 5 जिलों में 2 लाख 43 हजार किसानों ने जिला मध्यवर्ती बैंक से कर्ज उठाया है. इस वर्ष 2513 करोड 92 लाख रुपए के कर्ज वितरण का लक्ष्य निश्चित किया गया है. 1 जून से कर्ज वितरण की प्रक्रिया शुरु हुई. जिसके तहत अब तक 2080 करोड का फसल कर्ज वितरित हुआ है. संभाग के पांचों जिलों में 82 प्रतिशत फसल कर्ज का वितरण हुआ है. 30 सितंबर तक कर्ज वितरण प्रक्रिया पूर्ण करनी है. कर्ज वितरण में यवतमाल जिला अव्वल स्थान पर है. यहां जिला बैंक ने 110 प्रतिशत फसल कर्ज का वितरण किया है. दूसरे नंबर पर अमरावती जिला है. यहां 80 प्रतिशत कर्ज वितरण पूर्ण हुआ है. उसी प्रकार वाशिम में 74 प्रतिशत, अकोला में 69 प्रतिशत, बुलढाणा में 65 प्रतिशत कर्ज वितरण पूर्ण हुआ. जिला बैंक की तुलना में राष्ट्रीय व निजी बैंक कर्ज वितरण में काफी पीछे है.

Related Articles

Back to top button