नांदगांव खंडेश्वर/दि.07– तहसील के कंझरा गांव में खेत की बिजली आपूर्ति एक महीने से बंद है. जिसके कारण किसानों की आधी से ज्यादा फसल सूख गई है. फसल का नुकसान होने से किसानों पर भूखमरी की नौबत आ गई है. कंझरा निवासी धनराज वानखडे ने इस संदर्भ में नांदगांव खंडेश्वर के महावितरण कार्यालय के शहर अभियंता से शिकायत की. लेकिन उन्हें हर बार अलग-अलग जवाब मिले. जिसके कारण पानी के अभाव में फसल मुरझा गई. महावितरण की लापरवाही के कारण किसान की फसल का भारी नुकसान हुआ. एक महीने से बिजली आपूर्ति शुरु न होना, यह अन्याय है, ऐसा धनराज वानखडे ने कहा. पानी के अभाव में खरीफ की बुआई कैसे करें? यह सवाल उनके समक्ष खडा हो गया है.