अमरावती

फसल नुकसान भरपाई दी जाए

नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सार्सी गांववासियों की मांग

अमरावती/ दि.7- फसल बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद भी 2020-21 में खेत की फसलों को भारी नुकसान हुआ, मगर किसानों को भरपाई के रुप में किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिल पायी. किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई के रुप में आर्थिक सहयोग दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सार्सी गांववासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने सौंपे ज्ञापन के अनुसार सार्सी क्षेत्र के किसानों ने फसल बीमा संरक्षण पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये. इसमें से कुछ किसानों को लाभ मिला, परंतु 70 प्रतिशत किसान इस लाभ से वंचित है. किसानों को जानबुझकर अपने अधिकार के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, यह एक तरह से अन्याय है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिया जाए.
ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय ग्राम सार्सी के अमोल दहातोंडे, वेणुबाई धंदर, प्रभाकर औतकर, अरविंद राउत, विलास बोबडे, स्वप्नील उके, अशोक पुरी, देविदास मेश्राम, राजेंद्र गावंडे, कार्तिक पुरी, मनोहर धंदर, प्रवीण राउत, सुरेश सोनटक्के, सिंधु बोबडे, दुर्योधन दहाटे, निरंजन धंदर, उकंडा धंदर, कमला बनसोड, मूलचंद वंजारी, गौरव मेश्राम, तुषार मेश्राम, समाधान धंदर, वासुदेव धंदर, बेबी राउत, प्रल्हाद वंजारी, प्रवीण सवाई, अशोक मेश्राम, दिनेश मेश्राम, आसरा मेश्राम, विश्राम मेश्राम, माला टाले, सुवर्णा टाले, रवि टाले, सतवीर धंदर, राजू भालेकर आदि गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button