अमरावती

फसल मंडी संचालक चुनाव

शेतकरी पैनल ने फोडा प्रचार का नारियल

* साबले, राणा, चौधरी, महल्ले हैं साथ-साथ
अमरावती/दि.21– बडनेरा के विधायक रवि राणा के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र के लीडर विलास महल्ले, भाजपा नेता निवेदिता चौधरी, किरण पातुरकर, शिवसेना शिंदे गट के जिला प्रमुख अरुण पडोले, सुनील राणा, कांग्रेस नेता प्रकाश साबले, राजू उंबरकर, हिम्मत ढोले, मंगेश इंगोले, राजेंद्र वनवे आदि ने विचार विमर्श कर उम्मीदवारों का चयन किया है. अत्यंत सक्षम और प्रभावी उम्मीदवार शेतकरी पैनल ने दिए है. जिससे पैनल की जीत का अभी से दावा किया जा रहा है. सर्वसाधारण प्रवर्ग सोसायटी से अमरदीप तेलखडे, पुष्कर निमकर, सुनील मानकर, प्रफुल राउत, मुकुंद देशमुख, नीलेश महल्ले, सुनील राणा मैदान में उतरे हैं.
महिला गट से प्रांजली भालेराव, उज्वला बारबुद्धे, अन्य पिछडा वर्ग से प्रशांत कालबांडे, घूमंतु प्रजाती से शेखर अवघड उम्मीदवार है.
ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश साबले, धर्मेंद्र मेहरे, आर्थिक दुर्बल घटक से सोपान उर्फ योगेश गुडधे, अनुसूचित जाति प्रवर्ग से शैलेश गवई उम्मीदवार है.
शेतकरी पैनल के चुनाव प्रचार का नारियल बधार लिया गया है. विधायक रवि राणा के कुशल नेतृत्व में सहकार क्षेत्र के मान्यवरों का एका प्रभावी दिखाई दे रहा. यह भी उल्लेखनीय है कि, विधायक राणा और पैनल के सभी नेताओं पर विश्वास रख अनेक प्रत्याशियों ने नाम विड्राल किए. उनमें विकास देशमुख, मनोज लोखंडे, मनोज अर्मल, श्रीकांत राठी, उषा राजेंद्र वनवे, अनिल कडू, विवेक खाडे, उमेश वाकोडे, उमेश महिंगे, अमित कुचे, हारुण शाह, श्वेता देशमुख, किरणताई महल्ले, गणेश कडू, जयंत आमले, डॉ. रमेश बोहरा, प्रवीण उंबरकर, विकास इंगोले, संजय म्हाला, संजय इंगोले, संजय मोहोड, भास्करराव मोहोड, डॉ. रहाटे, प्रवीण भुगुल, राजू रोडगे, मधु रोडगे, राजा उंबरकर आदि का समावेश है. इन लोगों ने शेतकरी पैनल को बगैर शर्त के समर्थन घोषित किया है.
पैनल ने किसानों को सही अर्थो में मंडी का मालक बनाने और अंत्यत पारदर्शी कामकाज रखने का वादा किया है. पूरी ताकत से मैदान में उतरकर विपक्ष का सफाया करने का प्रण किया.

Related Articles

Back to top button