नांदगांव पेठ/दि.20 – लगातार फसल का नुकसान और कर्जबाजारी होने से परेशान करजगांव के एक अल्पभूधारक ने खेत में बने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार सुबह घटी. मृत किसान का नाम रविदास वासनिक है. बताया जाता है कि, निजी बैंक के भारी कर्ज के चलते वह काफी तनाव में था और इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रविदास वासनिक रविदास वासनिक घर से खेत के लिए रवाना हुआ था. वह लगातार फसल के हो रहे नुकसान और बढते कर्ज से चिंतित था. इसी चिंता में रविदास ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित मोलके के खेत में बने कुएं में कूदकर अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर दी. सुबह रविदास के घर वापस नहीं आने के कारण उसके परिजनों ने उसकी तलाश की तो कुएं में उसका शव दिखाई दिया. परिजनों ने तत्काल माहुली जहांगीर पुलिस थाने में इस संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने कुएं में से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा. रविदास वासनिक के पश्चात उनकी पत्नी, लडका और लडकी सहित भरापूरा शोकाकुल परिवार है. रविदास के पास पांच एकड खेती थी और वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था. लेकिन अचानक आत्महत्या कर लेने से उसका परिवार आर्थिक मुसीबतों से घिर गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.