अमरावतीमहाराष्ट्र

जैनपुर- भामोद में अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान

तत्काल शासन पंचनामा कर मदद की घोषणा करें

* सरपंच प्रभाकर कोरपे की मांग
दर्यापुर/दि.9- तहसील में विगत दो सप्ताह से सतत बारिश शुरू रहने से जगह- जगह पानी ही दिखाई दे रहा है. जिसमें पिछले 15 दिनों से तहसील अंतर्गत आनेवाले जैनपुर- भामोद परिसर में अतिवृष्टि के चलते बुआई की गई सभी फसलें पानी मेें डूब रही है. जिससे किसानाेंं को आर्थिक नुकसान हुआ है. शासन तत्काल पंचनामा कर मदद की घोषणा करें, ऐसी मांग जैनपुर के सरपंच प्रभाकर कोरपे ने की है.
सरपंच कोरपे ने बताया कि खरीफ के मौसम में बुआई करते समय समय पर बारिश न आने से बुआई देरी से शुरू हुई. किंतु अब पिछले 15 दिनों से सतत बारिश के चलते फसलों की मशागत करने में अडचने आ रही है. खेतों में पानी का तालाब बन गया है. परिसर के किसानों का नुकसान बडे प्रमाण में हुआ है. शासन तत्काल पंचनामा कर सहायता राशि दें, ऐसी मांग सरपंच कोरपे द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button