अमरावती

धारणी स्टेट बैंक में ग्राहको की विड्रॉल के लिए भीड

कोरोना नियमों (Corona Rules) की उड रही धज्जियां

धारणी/दि.25 – शहर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में विड्रॉल करने वालों की भीड बढ रही है. लॉकडाउन की दहशत से लोग पैसे निकालने के लिए यहां पर जमा हो रहे है. शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन किए बगैर लोग यहां भीड कर रहे है. स्टेट बैंक के कुछ कर्मियों को भी कोरोना का संक्रमण हुआ था ऐसा होने के बावजूद भी लोग यहां पर भीड कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडती दिखाई दे रही है.
स्टेट बैंक की शाखा का काम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य द्बार के सामने ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे लग रही है. एक दूसरे से धक्मा-मुक्की करने में भी ग्राहक बाज नहीं आ रहे है. बैंक द्बारा यहां पर सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतजामात नहीं किए गए है. यहां पर हाथ धोने की भी व्यवस्था नहीं है. आस-पास के परिसर से ग्राहक सीधे बैंक में चले आ रहे है. ना ही उनके चहरे पर मास्क है, ना ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है.

Back to top button