नांदगांव खंडेश्वर/दि.3 – विगत डेढ साल से कोरोना संकट काल के चलते सभी त्यौहार फिके थे. ग्राहकों में खरीददारी को लेकर उत्साह नहीं था बाजार सूने पडे हुए थे. किंतु अब कोरोना का साया पूरी तरह से हट जाने पर दीपावली की खरीददारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड उमड रही है. इतना ही नहीं खरीदी करने वाले ग्राहकों में उत्साह भी देखा जा रहा है. ग्रामीण परिसर के नागरिक दीपावली की खरीदी हेतु उत्साहित है. बाजारों की रौनक अब वापस लौट आयी है. ग्राहकों के साथ दूकानदारों में भी उत्साह नजर आ रहा है.
पिछले साल की दीपावली में कोरोना के नियम व शर्त लागू रहने की वजह से दीपावली का त्यौहार मालूम ही नहीं पडा दीपावली कब आयी और कब चली गई पता ही नहीं चला. पिछले साल ना तो ग्राहकों में उत्साह था और ना ही व्यापारियों में उत्साह नजर आ रहा था. किंतु इस साल दीपावली पर किराना, रेडिमेड, जनरल स्टोर्स, हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक्स आदि दुकानों में ग्राहकों की भीड उमड रही है. शनिवार को साप्ताहिक बाजार में भी ग्राहकों की भीड दिखाई दी.