अमरावती

अंबादेवी मार्ग पर उमडी तौबा भीड

अमरावती/दि.11 – गत रोज रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते स्थानीय अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में अच्छी-खासी भीडभाड उमडी. बता दें कि, इस बार कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी मेले को अनुमति नहीं दी गई है. किंतु विगत 7 अक्तूबर से मंदिरों को खुलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में घटस्थापना वाले दिन अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर के कपाट आम श्रध्दालुओं के लिए खोल दिये गये और लंबे समय बाद मंदिर खुलने के चलते यहां पर देवी के दर्शनों हेतु भाविक श्रध्दालुओं की अच्छी-खासी भीड उमड रही है. वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते पूरा दिन अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा.
ज्ञात रहे कि इन दिनों यह मंदिर रोजाना सुबह 5.30 से रात 8.30 बजे तक ही खुला रहता है, जबकि कोरोना काल से पहले नवरात्रोत्सव के समय दोनों ही मंदिर लगभग चौबीसो घंटे खुले रहा करते थे. साथ ही अंबादेवी मंदिर से राजकमल चौक की ओर जानेवाली सडक पर मेला भी लगा करता था. किंतु इस वर्ष कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के साथ मंदिरों को खुलने की अनुमति दी गई है और मेला लगाने की अनुमति देने से इन्कार किया गया है और इसके बावजूद दर्शनार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है और इस मंदिर में अच्छी-खासी भीडभाड देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button