अमरावती

नेट बंद होने से बैंको में उमडी भीड

सप्ताह में केवल तीन दिन बैंको में हुआ कामकाज

अमरावती/दि.19 – शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन व्दारा कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसमें सप्ताह के शुरुआती दो दिनों तक बैंके बंद रही. तीसरे दिन बुधवार व गुरुवार को बैंक खोली गई. जिसमें बैंकों में जर्बदस्त भीड दिखाई दी. आज गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में बैंक को अवकाश है. शनिवार को भी बैंक खुली रहेगी. उसके पश्चात रविवार को दोबारा अवकाश होने से बुधवार को ही बैंको में लंबी-लंबी कतारे दिखाई दी.
शहर में इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते बैंकों का कामकाज धीमा रहा. लिंक न मिलने पर कामकाज ठप्प होता रहा जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पडी. वहीं दूसरी ओर बैंकों में काफी भीड होने के चलते पैसे निकालने वालों की भीड एटीएम पर भी दिखाई दी. शहर के विविध इलाकों में स्थित एटीएम पर लंबी-लंबी कतारे दिखाई दी. बैंकों में अब नियमित स्वरुप से सोमवार से ही कामकाज किए जाने के आसार दिखाई दे रहे है.

Related Articles

Back to top button