अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबागेट शिवशक्ति मंदिर में भाविकों का रेला

500 किलो प्रसादी का वितरण

* रतन डेंडुले पहलवान की श्रध्दा
अमरावती/ दि. 27-गांधी चौक के आगे अंबागेट के पास स्थित शिव शक्ति मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष अभिषेक पूजन किया गया. तडके से ही मंदिर में भाविक भक्त उमडे. पूर्व नगर सेवक रतन डेंडुले पहलवान द्बारा पधारे हुए दर्शनार्थियों को लगभग 500 किलो प्रसादी का वितरण उत्साह से किया गया. जिसमें 300 किलो साबूदाना उसल, 100 किलो उपवास की जलेबी और 100 किलो फराली चिवडा बांटा गया. प्रसाद वितरण दौरान रतन डेंडुले के साथ अनिल शिरभाते, विलास डेंडुले, जीतू ठाकुर, वैभव बिजवे, सागर शिरभाते, प्रसाद डेंडूले, बाबू यादव, संतोष चावरे, मनीष सरवैया, समीर पाचकवडे, भारत संगेले, विलास टेटू, सुनील शिरभाते, पवन चावरे, अलका शिरभाते, वंदना शिरभाते, शिल्पा शिरभाते, मनोरमा शिरभाते, सोनू शिरभाते आदि अनेक की उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि रतन डेंडूले पहलवान के हस्ते तडके 5 बजे शिवजी का दूध अभिषेक और जलाभिषेक मंत्रोच्चार के बीच किया गया. यह भी बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ सेे लाया गया गंगाजल शिवलिंग को अर्पित किया गया.
* विधायक खोडके ने की आरती
शिवशक्ति मंदिर के दर्शनार्थ विधायक सुलभा संजय खोडके, यश खोडके बुधवार शाम पहुंचे. उन्होंने शिवजी की आरती की. उपरांत श्रध्दालुओं को फराल और केले का प्रसाद वितरण किया. भोले के जयकारों से संपूर्ण परिसर गुंजायमान रहा. हजारों भाविक उमडे.

Back to top button