अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला के प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों का रेला

महाशिवरात्रि पर सर्वत्र हर- हर महादेव

शिराला/दि. 26– स्थानीय श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज संस्थान में अति प्राचीन शिव मंदिर हैं. कई संतों का चरण स्पर्श इस मंदिर को हुआ है. महाशिवरात्रि पर आज यहां सबेरे से ही दर्शनार्थियों का रेला उमडा. शिवलिंग को जल अर्पण करने और बेलपत्री चढाने की श्रध्दालुओं में होड रही.
प्रतिवर्ष यहां हजारों भाविक उमडते हैं. क्षेत्र में मेले का स्वरूप हो जाता है. इसलिए भक्तों के दर्शन हेतु सुंदर नियोजन किया गया. भाविकों के लिए शिव मंदिर कार्यकर्ताओं ने फराल प्रसाद की व्यवस्था की थी. सैकडों भाविकों ने उसका लाभ लिया.

Back to top button