अमरावतीमहाराष्ट्र

नववर्ष व नवरात्रि के पहले ही दिन अंबादेवी व एकवीरा मंदिर में भक्तों उमडी भीड

धार्मिक विधियां शुरु, दर्शन के लिए लग रही कतार

अमरावती /दि.10-चैत्र नवरात्रि और हिंदू व मराठी नववर्ष के पहले ही अंबादेवी, एकवीरा देवी मंदिर में 7 हजार से अधिक भक्तों की भीड हुई थी, यह जानकारी मंदिर संस्थान द्वारा दी गई. नवरात्रि के पहले दिन सुबह और शाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
अंबादेवी मंदिर में अभिषेक, शृंगार, गुड़ी सहित घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया. इसके बाद सप्तशती का पाठ किया गया. साथ ही दिन भर विभिन्न भजनी मंडलों के भजन कार्यक्रम आयोजित किये गये. शाम को कीर्तन और प्रवचन भी हुए. गुडी पाडवा के दिन अवकाश रहने से भक्तों ने सपरिवार दोनो देवी के दर्शन किए. भक्तों की भीड होने से यातायात जाम रहा. तथा हा, फूल, प्रसाद की दुकानों में भी भीड दिखाई दी. दोनो मंदिर के पार्किंग में भी जगह नहीं थी. शारदीय नवरात्रि में वाहन मंदिर तक नहीं ले जा सकते, लेकिन चैत्र नवरात्रि में यात्रा नहीं लगने से भक्तों ने वाहन मंदिर तक लाने से यातायात जाम रहा. एकवीरा मंदिर में घटस्थापना नहीं की जाती. किंतु दर्शन के लिए भक्तों की भीड मंदिर में होती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अंबादेवी मंदिर में महिलाओं ने देवी की ओटी भरने के लिए भीड की थी. अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर के मध्यस्थल पर कालाराम मंदिर है. चैत्र में श्रीराम की नवरात्रि शुरु रहने से भक्तों ने श्री राम के दर्शन का भी लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button