अमरावती

पिंपलखुटा में उमड पडा श्रध्दालुओं का जनसैलाब

श्री संत शंकरबाबा महाराज का प्रकट दिन महोत्सव

पिंपलखुटा/दि.19
– स्थानीय श्रीसंत शंकरबाबा महाराज आश्रम में श्रीसंत शंकरबाबा महाराज के 79 वें प्रकट दिन महोत्सव पर्व पर सोमवार 18 सितंबर को पिंपलखुटा संत नगरी में श्रध्दालुओं का जनसैलाब उमड पडा. इस निमित्त सुबह गांव से पालकी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
सोमवार की सुबह श्रीसंत शंकरबाबा महाराज के हाथों श्री विष्णुयाग आहुति दी गई. पश्चात उमेश महाराज जाधव का गोपाल काला का कीर्तन हुआ. तत्पश्चात श्रीसंत शंकरबाबा महाराज की पाद्यपूजा तथा श्रीसंत रोहित बाबा, श्रीसंत ऋषिकेश महाराज आदि संतों का मान्यवरों के हाथों पूजन किया गया. साथ ही श्रीसंत शंकरबाबा महाराज की भक्तगणों की मौजूदगी में लड्डू तुला की गई. इस अवसर पर श्रीसंत मायाबाई संस्थान आर्वी के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गिरीधर, श्रीसंत आडकुजी महाराज संस्थान, वरखेड के अध्यक्ष अभिजीत बोके, श्री संत लहानुजी महाराज संस्थान टाकरखेड के पालकी प्रमुख तथा उपाध्यक्ष डॉ. वसंत देशमुख, सत्यदेव बाबा आश्रम भारवाडी के विश्वस्त बाबाराव बेनोडकर, रमेशपंत जगताप, अखिल भारतीय गुरूदेव सेवा मंडल मोझरी के महासचिव जनार्दन पंत बोथे, सचिनदेव महाराज, डॉ. जनकसेवक जयस्वाल, माणिकदास बेलूरकर, श्रीसंत शंकर महाराज आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नंदु सेठ चव्हाण का सत्कार किया गया. परमहंस श्रीसंत शंकरबाबा महाराज के स्वरूप की स्वानुभूति, अमृतवाणी, आरती, राष्ट्रवंदना और काला वितरण महाप्रसाद से कार्यक्रम का समापन हुआ. संचालन प्राचार्य भास्कर मोहोड व प्रा. सुहास ठाकरे ने किया. इस अवसर पर भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.
* शिविर में 27 रक्तदाताओं का रक्तदान
प्रकट दिन निमित्त 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्त संकलन जिला अस्पताल के दल ने किया. शिविर के नियोजन की जिम्मेदारी श्रीसंत शंकर महाराज कला व कृषि महाविद्यालय के रासेयो दल ने पूरी की.

Related Articles

Back to top button