अमरावतीमहाराष्ट्र

400 साल प्राचीन जगदंबा मंदिर में भक्तों का तांता

आकर्षक रोशनाई सजाया परिसर

* शारदीय नवरात्रि में विभिन्न अनुष्ठान
चांदूर रेल्वे/दि.8-तहसील की आराध्य जगदंबा के मां जगदंबा देवी मंदिर संस्थान में गुरुवार से शारदीय नवरात्र उत्सव का शुभारंभ हो गया है. नवरात्रि के नौं दिनों तक दर्शन के लिए भक्तों की भीड उमड़ रही है. मंदिर संस्था के विश्वस्त मंडल की ओर से नवरात्र उत्सव की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. जिसमें मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान मंदिर संस्था एक तीर्थ स्थल का रूप ले लेता है. यहां देवी भक्तों का तांता पूरे 9 दिन लगा रहता है. जिसमें दर्शनार्थियों से शांति सुव्यवस्था बनाने का आग्रह मंदिर अध्यक्ष सचिन वर्मा व समस्त सदस्य द्वारा किया गया. नौं दिनों तक विविध आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में पुलिस कर्मचारी भी तैनात है. यहां आने वाले देवी भक्तों के लिए सभी प्रकार सुविधा उपलब्ध कराई गई. गुरुवार को विधि विधान के साथ घटस्थापना की गई. नौं दिनों तक श्रद्धा और भक्ति के साथ मां की आराधना की जाएगी. मंदिर के आयोजन समिति द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए सभी भक्तों से सोशल मीडिया ग्रुप पर तथा मंदिर आने वाले भक्तों से मदद करने की अपील की जा रही है.

Related Articles

Back to top button