अमरावतीमहाराष्ट्र

प्राचीन माता मंदिर में भक्तों की भीड

धामणगांव रेलवे/दि.16– चैत्र नवरात्रि के पर्व पर शहर की मध्यबस्ती में पुरातन माताजी देवस्थान में विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. भक्तों द्बारा उपवास रखकर 201 अखंड दीप ज्योति 9 दिन लगाई गई. सप्तमी को देवी का कुमकुम अभिषेक किया गया. अष्टमी को होमहवन तथा 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी के महाप्रसाद से नवरात्रि उत्सव का समापन होगा.

मंदिर परिसर में महादेव भैरवबाबा, शीतला माता आदि देवालय है. मुख्य गर्भगृह में आदि शक्ति की संगमरमर की मूर्ति है. आसपास वैष्णव देवी की झांकी तथा एक तरफ शंकरजी की पिंडी झांकी के रूप में रखी है. रोज सुबह कन्या भोजन में सैकडों बालिकाओं को भोजन दिया जाता है. पहाटे होनेवाली मंगल आरती में पंचक्रोशी की सैकडों महिला दूर- दूर से चलकर आती है. पुजारी पप्पू महाराज इनके साथ आयोजन के लिए परिश्रम करते है.

Related Articles

Back to top button