अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि केंद्र पर बीज खरीदने के लिए किसानों की भीड

राशि स्विफ्ट -971 किस्म की जा रही सबसे पसंदीदा

दर्यापुर/दि. 24– दर्यापुर के किसानों का बुआई पूर्व कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. किसानों के लिए सरकार की ओर से बनाए गये कृषि बीज खरीद केंद्रों पर भारी भीड उमड रही है. किसान राशि स्विफ्ट 971 किस्म बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है. बीज खरीदने के लिए किसान कृषि केंद्र में पहुंच दौड पडे. कुछ किसानों ने विभिन्न फसलों के बीजों को आरक्षित करा लिया है.
उल्लेखनीय है कि बीज खरीदने के लिए किसानों को कृषि सेवा केंद्र के सामने किसानों की लंबी कतारे लग रही है. किसान पूरी धूप में बीज खरीदने के लिए कतार में खडे दिखाई दे रहे है. इस वर्ष सरकार की गाइड लाइन के कारण कृषि केद्रों पर बीज की आपूर्ति में देरी के कारण अधिक भीड उमडी है. इसलिए आज से दर्यापुर स्थित श्रीराम कृषि केंद्र में पंचायत समिति कृषि पदाधिकारी रामगडे साहब की उपस्थिति में बीज का वितरण अनुशासित तरीके से किया गया. इसमें राशि कंपनी की स्विफ्ट 971 किस्म के बीज खरीदने के लिए किसानों की कतार लग गई है. पारंपरिक बीजों को तोडने की बजाय आधुनिक बीज प्रसंस्कृत बीज भी बाजार में उपलब्ध है. चूकि हमारा क्षेत्र शुष्क है. इसलिए राशि स्विफ्ट 971 फायदेमंद है.

कृषि केंद्र में अमेरिकी कंपनी की एग्री 4708 प्रवर्धन एक्स यूएस 704 भी शुष्क भूमि के लिए लाभकारी है. कृषि केंद्र निदेशक ने व्यक्त किए जो, इसके साथ ही कृषि केंद्रों किसानों ने इस वर्ष राशि स्विफ्ट 971 किस्म को अधिक प्राथमिकता दी है. क्योंकि इसकी अंकुरण क्षमता, कपास की आसान कटाई, रोग मुक्त, वजन से भारी बीजकोष और इस बीज की उपज में बडी वृध्दि है.
श्रीराम एंग्रो के निदेशक रोहित गनोरकर, श्रवण लड्डा ने कहा कि स्विफ्ट वैरायटी 971 की मांग बढी है. इस आधार पर यह कहना गलत नहीं कि इस वर्ष कृषि विभाग ने बीज बिक्री में बडी सक्रियता दिखाई है. किसानों को सही समय पर सही बीज मिल जाए, फसलों का अच्छा उत्पादन हो जाए तो उन्हें किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button