अमरावती

जिला परिषद में पूर्व सदस्यों व ठेकेदारों की भीडभाड

अमरावती/दि.13- राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही इससे पहले मंजूर हुई निधी के जरिये कामों को शुरू करने के लिए जिला परिषद में हलचलें तेज हो गई है. जिसके चलते तेज बारिश का मौसम जारी रहने के दौरान ही जिला परिषद में पूर्व सदस्यों और ठेकेदारों की अच्छी-खासी भीडभाड दिखाई दे रही है.
उल्लेखनीय है कि, बारिश के मौसम दौरान किसी भी तरह के नये निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जा सकते है. लेकिन इस समय कामों को मंजूर करवाने के लिए जिला परिषद के गलियारे में अच्छी-खासी दौडभाग दिखाई दे रही है. महाविकास आघाडी की सरकार अस्थिर होने के बाद से ठेकेदारों सहित जिला परिषद के कुछ पूर्व सदस्यों ने कामों को मंजुर करवाने का धडाका लगा रखा था और जिला परिषद को प्राप्त निधी के वितरण हेतु भागमभागवाली स्थिति दिखाई दे रही थी. लेकिन नई सरकार आने के बाद जिला नियोजन समिती के कामों पर ब्रेक लगा दिया गया और अप्रैल माह से मंजुर किये गये कामों को ब्रेक लगा दिया गया. जिसके चलते ये काम स्थगित हो गये. ऐसे में अब इन कामोें को जल्द से जल्द कैसे पूरा किया जा सकता है, इस बात को लेकर सभी पूर्व सदस्यों द्वारा प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button