श्री क्षेत्र जहागीरपुर में हनुमान भक्तों का उमडा सैलाब
हनुमान मूर्ति के गर्भगृह की आकर्षक सजावट

कुर्हा/दि.25– श्री क्षेत्र जहागीरपुर में हनुमान मूर्ति का दर्शन करने के लिए राज्य के हनुमान भक्तों की भीड उमडी थी. 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव जिले में मनाया गया. राज्य के कोने-कोने से आए भक्तों ने सुबह 4 बजे से दर्शन के लिए भीड की थी.विदर्भ में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले श्री क्षेत्र हनुमान मंदिर को आध्यत्मिक दृष्टि से काफी महत्व है. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संस्थान की ओर से मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कडा बंदोबस्त रखा गया. भक्तों की सुविधा के लिए अमरावती, कुर्हा और अन्य स्थानों से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध की गई थी. इस सेवाभावी उपक्रमो ंका भक्तों ने लाभ लिया. कुर्हा के जय माउली बस सर्विस की ओर से दिगांबर दमाये, सुभाष दमाये और अन्य स्थान से भी भक्तों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई गई.