लोकशाही भवन में अधिकारियों के वाहनो का जमघट, अन्य भी व्यवस्था
अमरावती/दि.27 – शुक्रवार 26 अप्रैल को अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान होने के बाद 1983 मतदान केंद्रो से ईवीएम मशीन लोकशाही भवन लाई गई. शुक्रवार की रात से आज पूरे दिन तक स्ट्रांग रुम में ईवीएम रखे जाने तक पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों का डेरा यहां जमा रहा. विद्यापीठ रोड से लोकशाही भवन तक जानेवाले मार्ग पर अधिकारियों के वाहनो की लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दी. साथ ही जगह-जगह पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. लोकशाही भवन के बाहर भी भव्य पंडाल डाला गया है. यहां पर पुलिस जवानो की तैनाती के अलावा बाहर अग्निशमन दल भी खडा रखा गया है. कडी धूप से बचाव के लिए पुलिस जवानो को छोटे-छोटे टीन के शेड और आसपास हरी नेट लगाकर दी गई है. यहां तैनात रहनेवाले जवानो के लिए पेयजल के अलावा मोबाईल टाईलेट की व्यवस्था की गई है और जगह पर ही ड्युटी के दौरान खाना पहुंचाया जाएगा.