उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में पालक व विद्यार्थियों की भीड
संस्था अध्यक्ष आसीफ हुसैन व संस्था सचिव अंजुम परवीन के हाथों हुआ शुभारंभ
* आकर्षक मॉडेल को देख सभी हुए मंत्रमुग्ध
अमरावती/दि. 22– स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन व्दारा संचालित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में कक्षा 5वीं से 10वीं के लिए भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष आसिफ हुसैन और सचिव अंजुम परवीन के हाथों किया गया.
स्कूल की छात्राओं ने लगभग 50 से नए विज्ञान मॉडल विज्ञान शिक्षकों के मार्गदर्शन में बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. जिसमें वर्तमान स्थिति पर विज्ञान परियोजना, डालिसिस वर्किंग, सोलर ड्रिप एरिगेशन, किडनी-हार्ट-ब्रेन वर्किंग, वेस्ट वाटर ट्रिटमेंट, सेटेलाइट कम्युकेशन, चंद्रयान-3, स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट, कार्निवाल राइड, वाटर साइकिल वर्किंग, इलेक्ट्रिक जनरेटर, विंड टर्बाइन, इको फ्रेंडली ग्रीन हाउस, फोटो सिंथेसिस, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्लोबल वार्मिंग, डीएनए वर्किंग, हेड मोटर पंप, बायोगैस, स्मार्ट स्कूल मॉडल, रोप वे, एनर्जी सोस आदि अनेक मॉडल तैयार किए गए थे. मुख्य अतिथियों ने मॉडल संबंधी जानकारी ली तथा उपयोगिता के बारे में प्रश्न भी पूछे. इस निरीक्षण में मुख्याध्यापक कमर जमील, उपमुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपरवाइजर मो. सलीम शहजाद और अनिस खान पठान उपस्थित थे.
विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक, शिक्षिका साहेला अंजुम, अथर शिफाल, मदिहा फरहीन, महरोश फातेमा, काशिफ इनामदार, मो. आबिद, शाहजहां बानो, फरहीन सुलताना, मो. इसराईल, मुजम्मिल, मो. इरफान, आलम जेब खान, यास्मीन तबस्सुम, जावेद अहमद, इमरान शाहीद, राफे अहमद सहित शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया. सूत्र संचालन मो. मोहसीन इकबाल ने बखूबी किया. इस अवसर पर कर्मचारी तथा छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.