अमरावती/दि.18 – रापनि कर्मचारियों की हडताल तथा निजी ट्रैवल्स व्दारा मनमाना किराया वसूला जाने की वजह से यात्री रेल्वे से यात्रा करना पसंद कर रहे है. रेल्वे आरक्षण खिडकी पर इन दिनों यात्रियों की भीड नजर आ रही है. रोजाना सुबह 7 बजे से तत्काल टिकट लेने वालों की लंबी-लंबी कतारे रेल्वे स्थानक परिसर में दिखाई दे रही है. यात्रियों की भीड आरक्षण खिडकी बंद होने तक कायम रहती है. ऐसी जानकारी रेल स्थानक प्रबंधक व्दारा दी गई.
रोजाना सुबह 7 बजे से आरक्षण की खिडकी शुरु होती है. जिसमें रात 8.30 बजे तक यात्रियों की भीड यहां रहती है. टिकट खिडकी खुलने से पहले से ही यात्री कतार में खडे रहते है. एसटी कर्मियों व्दारा हडताल किए जाने पर यात्रियों को निजी बस व रेल्वे के सिवाय पर्याय नहीं है. निजी बस चालकों व्दारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाने की वजह से यात्री अब रेल्वे से ही यात्रा करना पसंद कर रहे है. जिसमें बसस्थानक परिसर में आरक्षण टिकट खिडकी पर रोजाना सुबह से लेकर रात तक यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही है.