अमरावतीमुख्य समाचार

शिव टेकडी पर उमडी शिव प्रेमियों की भीड

शहर सहित जिले में रही शिव जयंती की धूम

* जय भवानी-जय शिवाजी के जयघोष से गूंजायमान हुआ परिसर
* जगह-जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, भगवामय हुआ वातावरण
अमरावती/दि.20 गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में महाराष्ट्र के आराध्य दैवत कहे जाते रयत के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडी धूमधाम के साथ मनाई गई. जिसके तहत जगह-जगह पर शिव प्रतिमा का पूजन करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृतियों का विनम्र अभिवादन किया गया. जिसके चलते पूरी अंबानगरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जय तथा जय भवानी-जय शिवाजी जैसे उद्घोषों से गूंजायमान हो उठी. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह पर बाइक रैली का भी आयोजन किया गया. शिव जयंती के निमित्त शहर में जगह-जगह पर भगवा पताकाएं लगाई गई थी. जिसके चलते पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था.

* शिवराय का स्वराज्य था सर्व धर्म समभाव वाला
– विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
शिव जयंती के अवसर पर स्थानीय मालटेकडी के पास स्थित ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित शिव जयंती उत्सव में हिस्सा लेते हुए स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के साम्राज्य का मूल आधार सर्व धर्म समभाव रहा. लोकतांत्रिक देश में जनता सार्वभौम होती है. अत: जनता का राज्य स्थापित करने हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी और लोकाभिमुख प्रशासन चलकर आम जनता के हितों व कल्याण को साधा.
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शिव टेकडी संवर्धन समिति के मुखिया व पूर्व पार्षद दिनेश बूब, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत वानखडे, रिपाई नेता रामेश्वर अभ्यंकर, ठाकरे गुट सेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, महात्मा फुले सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड आदि सहित अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

* युवा स्वाभिमानों ने तीन स्थानों पर मनाई शिव जयंती
– विधायक राणा ने फिर दोहराई राजापेठ आरओबी पर शिव प्रतिमा लगाने की बात
युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा गत रोज बडनेरा व फरशी स्टॉप सहित राजापेठ रेल्वे उडान पुल पर शिव जयंती कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत तीनों स्थानों पर विधायक रवि राणा ने शिव प्रतिमाओं का पूजन किया. साथ ही यह संकल्प भी दोहराया कि, राजापेठ रेल्वे उडान पुल पर एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज का आदमकद पुतला स्थापित किया जाएगा और जिन लोगों ने इससे पहले आरओबी पर शिव प्रतिमा स्थापित करने का विरोध किया था. उन्हीं लोगोें के हाथों रेल्वे उडान पुल पर माल्यार्पण कराया जाएगा. इस समय विधायक रवि राणा ने राजापेठ रेल्वे उडान पुल पर दोबारा शिव प्रतिमा स्थापित करने हेतु मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही सभी शिव प्रेमियों से राजापेठ रेल्वे उडान पुल पर शिव प्रतिमा स्थापित करने हेतु एकजुटता का परिचय देने कहा. गत रोज राजापेठ रेल्वे उडान पुल के बीचोबीच जगह की साफ-सफाई करते हुए एक टेबल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अर्धाकृति पुतला स्थापित किया गया. पश्चात जबर्दस्त आतिशबाजी के बीच शिव प्रतिमा का पूजन व महाआरती किए गए.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, संजय हिंगासपुरे, ज्योति सैरिसे, चेतन पवार, हरिभाऊ नाले, जयंतराव वानखड़े, विनोद गुहे, विनोद मुधोलकर, नीलेश भेंडे, अनूप खड़से, अजय मोरया, सचिन भेंडे, नितिन बोरेकर, विनोद येवतीकर, सूरज मिश्रा, राज मिश्रा, विनय तन्ना, अविनाश तापड़िया, पराग चिमोटे, महेश मूलचंदानी, साक्षी उमप, सोनू रूंगटा, अजय बोबड़े, खुश उपाध्याय, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाटे, सौरभ तिखिले, सुमित गवई, नीता खड़से, बबीता आजबे, आनंद भोयर, शुभम उंबरकर, अनुराग बोरकर, योगेश बनसोड, अनिल शेलके, लकी पिवाल, राहुल काले, पवन हिंगणे, अनिल मिश्रा, अविनाश तापडिया, भूषण पाटणे, गजानन बोंडे समेत सैकड़ों शिवप्रेमी उपस्थित थे.


छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती उत्साह से मनाई
* व्याख्यानमाला सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
अमरावती- प्रौढ प्रताप पुरंदर महापराक्रमी महाराजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. इस निमित्त शहर के विविध इलाकों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के मध्य में स्थित शिवसृष्टि अर्थात शिवटेकडी पर सुबह से ही शिवभक्तों की महाराज के नतमस्तक होने भीड उमडी थी. इसके साथ ही यहां पर शिव चरित्र आधारित व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन प्रसंगों को लेकर अपने विचार रखे. गज रोज शिव जयंती रहने के चलते शिव टेेकडी पर पूरा दिन शिव प्रेमियों का ताता लगा रहा. इस समय सभी ने शिव टेकडी पर साकार होने वाली शिव सृष्टि को लेकर चल रहे कामों तथा यहां पर शिव टेकडी संवर्धन समिति द्बारा किए जा रहे बदलावों की भी सराहना की.

* श्री शिवाजी महाविद्यालय-
स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस निमित्त आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे, प्रा. डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. पुष्पलता देशमुख आदि ने छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. पंजाबरा देशमुख की प्रतिका का पूजन, दीप प्रज्वलन व पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया. सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

* शहर कांग्रेस कमिटी
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त 19 फरवरी को जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा मिलिंद चिमोटे के हाथों शिवटेकडी में शिवाजी महाराज के पुतले को माल्यार्पण कर शिववंदना की गई. इस समय कांग्रेस कमिटी के भैयासाहब निचल, अभिनंदन पेंढारी, बालासाहेब घोंगडे, विनोद मुडधे, प्रा. अनिल देश्मुख, शोभा रविंद्र शिंदे, जयश्री वानखडे, दीपक हुंडीकर, सुचिता वणवे, मैथिली पाटिल, वंदना थोरात, गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, नंदकिशोर कुईटे, राजीव भेले, अक्षय ढोबले, सुरेश रतावा, सागर यादव, सचिन निकम, अरूण बनारसे, अतुल कालबेंडे, अनिल देशमुख, अभिनय अभ्यंकर, अजय गंधे, पंकज मेश्राम, गजानन राजगुरे, शरद ठोसरे सहित शिव भक्त व मान्यवर उपस्थित थे.

* पी.आर. पोटे अभि. महाविद्यालय
स्थानीय पीआर पोटे अभियांत्रिकी तथा प्रबंधन महाविद्यालय में रासेयो की टीम द्बारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. प्रा. श्रीधर मेंढे और स्वयंसेवको ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. प्रमुख अतिथि के संचालक तथा प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और पुतले का पूजन व माल्यार्पण कर अभिवादन किया. शिवाजी महाराज के जीवन पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन पर संबोधन किया. प्रा. हेमंत कुलट, डॉ. जी. डी. दलवी, डॉ. वडनेरकर , डॉ. कुटे, डॉ. शहाकार, प्रा. शहा, डॉ. सराफ, डॉ. नंदा, किशोर देशमुख, राजीव राजस और रासेयों के स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं उपस्थित थे.

* महावितरण-
शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त 19 फरवरी को महावितरण के विद्युत भवन कार्यालय में मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया. इस दौरान कार्यकारी अभियंता भारतभूषण औघड, नितिन नांदुरकर, प्रशांत लहाने तथा फरकाडे ने पुष्प अर्पित कर शिवाजी महाराज को अभिवादन किया.

* सतीश करेसिया मित्रमंडल
विलासनगर के छत्रपति शिवाजी महाराज के चौक में शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त सतीश करेसिया मित्रमंडल की ओर से शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर परिसर के गंगाभाई खाडे, सतीश करेसिया, सुमित कलाने, निलेश वानखडे, सतीश बहुराशि राजेश बमनेल, धीरज गुप्ता, अमित बिजोरेड, मंगेश आठवले, विजय उपाध्याय बंटी झा, हेमंत श्रीवास्तव, गोविंद चुलेट, अटल मिश्रा, रोहित पटेरिया, दुर्गेश सोलंके, राहुल खिरडकर, पवन तायवाडे, शुभम घोडकर, भारत इंगोले आदि उपस्थित थे.

* मनपा
19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त मनपा में माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. इस उपलक्ष्य में निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों मनपा के कॉन्फरेंस हॉल में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात शिवटेकडी स्थित शिवाजी महाराज के पुतले को निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने माल्यार्पण किया. इस समय उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय पाठक, संतोष गुरमाले, प्रल्हाद चव्हाण, अंतुलाल काले, प्रमोद मोहोड, अजय चव्हाण, अशोक डोंगरे, सुनील मसराज, भूषण खडेकार, शिवा फुटाने आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यगीत को गायन शिक्षक गायक, विजयकुमार खंडारे ने किया.

* वंचित बहुजन आघाडी
शिवजयंती के उपलक्ष्य में वंचित बहुजन आघाडी ने शिवटेकडी पर शिवाजी महाराज के पुतले के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. शहर अध्यक्ष आशीष लुल्ला ने शिवाजी महाराज की वेशभूषा में तुषार बंते को अपने कंधों पर बिठाकर शिव टेकडी की चढाई कर शिव जयंती मनाई. पूरे वंचित परिवार ने शिवाजी महाराज की जय, भीम शक्ति शिव शक्ति के नारे भी लगाए. इस दौरान वंचित परिवार के सुनीता रामटेके, सुलभा अडकने, सूरज गवई, श्याम मुरई, रिया भुयार, शिवा फुलवान, सुधीर कांबले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* पी. आर. पोटे स्कूल
स्थानीय पी. आर. पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्साह से मनाई गई. कार्यक्रम में अध्यक्ष प्राचार्य सचिन दुर्वे, उपप्राचार्या सोनल निस्ताने उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष के हाथों माता सरस्वती और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई. पश्चात 7 वीं की छात्रा शमिका ढोणे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन कार्यो की जानकारी दी. कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में पहुंचे. विद्यार्थियों ने तथा मां जिजाऊ की वेशभूषा में विद्यार्थिर्यो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान विद्यार्थियों द्बारा दी गई. जय जिजाऊ , जय शिवराय, जय भवानी जय शिवाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज की विजय हो आदि विविध घोषणाओं से पूरा माहौल शिवमय बन गया था. इस दौरान विद्यार्थियों ने पोवाडा, नृत्य भी प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से भी विचार व्यक्त किए. संचालन पूनम राउत, इशिका पंडित, हंसिका मावले ने तथा आभार भाद्रवी पांडा ने किया. शाला के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

* श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय
स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित एवं पीकेवी (अकोला) से संलग्न श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय द्बारा गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज के अतिभव्य तैलचित्र का पूजन कर समिक्षा दुधे ने शिव गर्जना की. इस समय मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. दिनेश देशमुख व प्रा. मीरा ठोके उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्यों ने छत्रपति शिवाजी महाराज व शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमाओं का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया. इस समय निकीता इसल, रत्नदीप सुर्वे, अनिकेत बाजड, अमर गोटे, यश भटकर, आयुष सोनूले ने शिवचरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए. वहीं इर्श्वरी कडू, आचल ठाकरे व सायली शिंदे ने शिवचरित्र पर गीत प्रस्तूत किए. कार्यक्रम में संचालन ट्विंकल श्रृंगारे, यशस्वी देशमुख व आभार प्रदर्शन वृंदावनी पाटकर ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button